Advertisement

अंबेडकर के बहाने प्रधानमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बाबा साहेब की जन्म स्थली महू में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पश्चाताप करना चाहिए कि संविधान निर्माता की विरासत को भी ठीक से नहीं रख पाई।
अंबेडकर के बहाने प्रधानमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बरसों तक कांग्रेस की एक के बाद एक सरकारें आती रहीं लेकिन इतने लंबे अपने शासन काल में वह डा अंबेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों का विकास नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि इतने बरसों तक कांग्रेस के शासन में बाबा साहब के नजरिए की अवमानना होती रही। प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब की विरासत को संवारने का संकल्प लेते हुए कहा कि आज कुछ लोग परेशान होंगे मोदी यह सब कर रहा है लेकिन यह हमारी प्रतिबद्धता और आस्था का सवाल है। 

डा अंबेडकर का आखिरी निवास रहे दिल्ली स्थित 26 अलीपुर रोड को उनके स्मारक में बदलने के अपनी सरकार के निर्णय का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 साल में एेसा क्यों नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग वोट बैंक की राजनीति में लगे रहते हैं वे समाज को बांटने के अलावा और कुछ नहीं सोच पाते हैं। उन्होंने कहा, कुछ लोग पिछले 60 साल से अपने को गरीबोें का मसीहा बताते आ रहे हैं लेकिन इन 60 सालों में गरीबों के लिए काम करने का उनका लेखा जोखा स्तब्ध करने वाला है। वे सिर्फ दिन रात गरीबों की बात ही करते रहे, किया कुछ नहीं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad