Advertisement

सरकार की सालगिरह पर प्रचार कंपनी को दिया ठेका

पहली बार किसी सरकारी आयोजन का ठेका मिला है किसी निजी कंपनी को, एनकंपास इवेंट्स कंपनी अमेरिका की बड़ी इवेंट कंपनी से जुड़ी हुई है
सरकार की सालगिरह पर प्रचार कंपनी को दिया ठेका

मोदी सरकार के दो साल के जश्न-बढ़ते कदम- को रंगारंग बनाने का ठेका अमेरिका की बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जेडब्लूटी की भारतीय सहयोगी -एनकंपास इवेंट्स कंपनी को दिया गया है। शनिवार यानी 28 मई को इंडिया गेट पर होने वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, जुही चावला और काजोल जैसे सिने सितारों के अलावा मंत्रियों और विशेषज्ञों का एक पैनल सरकार की उपलब्धियों गिनाएंगे। सरकारी आयोजन को करने का ठेका पहली बार किसी निजी कंपनी को दिया गया है। दो साल के जश्न के लिए कैच लाइन बनाने के लिए भी मोदी सरकार ने ओगिलेवे एंड मैथर एजेंसी को ठेका दिया, जिसने देश बदल रहा है गाना दिया।  

बढ़ते कदम के नाम से हो रहे इस जश्न में सिने अभिनेता-टीवी एंकर जहां सरकार के लिए चीयर लीडर के तौर पर उपस्थित रहेंगे, वहीं उपल्बधियों का बखान भी होगा। दिलचस्प बात यह है कि प्रसार भारती ने 16 मई को यह आदेश जारी किया कि इनकंपास इवेंट्स नामक कंपनी इस पूरे इवेंट की अवधारणा, समन्वय और क्रियान्वयन करेगी। इसी कंपनी के पास तमाम अतिथियों को लाने, रुकवाने, स्क्रीप्ट तैयार करने , ऑडिया-वीडियो तैयार करने तथा तमाम जुड़ी हुई पूरी चीजों का ठेका है।

एनकंपास इवेट्स कंपनी की यहां तक की यात्रा बेहद दिलचस्प है। इसका सबसे चर्चित चेहरा हैं रेडियो जॉकी और टीवी एंकर, अभिनेता रोशन अब्बास। इनकी कंपनी एनकंपास को 2008 में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी जे. वाल्टर नेटवर्क (जेडब्लूटी) ने खरीद लिया और यह भारत में उसकी सहयोगी कंपनी के तौर पर काम करने लगी। एनकंपास इवेट्स कंपनी के इस समय कंपनी के सीईओ हैं सुकृत सिंह। अमेरिकी कंपनी जेडब्लूटी के मुखिया (सीईओ) जी. मारटिनज ने मोदी सरकार से अपने कारोबार में विस्तार की बहुत उम्मीद जताई थी। उन्होंने सीधे-सीधे कहा था कि सरकार की मदद से जेडब्लूटी को 8फीसदी दर से बढ़ना चाहिए। हालांकि पिछले कुछ समय से इस कंपनी को भारत में नुकसान हो रहा था, लेकिन अब उन्हें खासे मुनाफे की उम्मीद है।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कांग्रेस ने इसी अमेरकी कंपनी जेडब्लूटी को नरेंद्र मोदी के खिलाफ  चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने का ठेका दिया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad