प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक मोदी फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और गूगल प्लस पर सबसे अधिक फॉलोअर वाले राष्ट्राध्यक्ष बन गये हैं। सूत्रों ने बताया कि ट्विटर पर मोदी को 2.65 करोड़, फेसबुक पर 3.92 करोड़, गूगल प्लस पर 32 लाख, लिंक्डइन पर 19.9 लाख, इंस्टाग्राम पर 58 लाख और यूट्यूब पर 5.91 लाख लोग फॉलो करते हैं।
उनके मोबाइल एप को भी एक करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और इस लिहाज से भी वह शीर्ष पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने एप्प के जरिये समय-समय पर लोगों से सुझाव मांगते हैं और इस एप के लिए सर्वाधिक योगदान करने वालों को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा। भाषा