राष्ट्रीय समुद्र दिवस के अवसर पर नौवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में समुद्री क्षेत्र के एक शिष्टमंडल के उनसे मिलने आने पर प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की समुद्री विरासत लगभग पांच हजार साल पुरानी है। देश में सबसे पुराने बंदरगाह के तौर पर लोथल का जिक्र आता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने समुद्री क्षेत्र के सभी पक्षों से मिलकर देश में एक विश्व स्तरीय समुद्री संग्रहालय बनाने के लिए काम करने की अपील की ताकि भारत की शानदार समुद्री विरासत से दुनिया परिचित हो सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में समुद्री जहाजों के निर्माण की जबरदस्त क्षमता है। मेक इन इंडिया पहल के तहत इस क्षमता का दोहन जरूरी है।
गडकरी ने राष्ट्रीय समुद्री दिवस के इस मौके पर प्रधानमंत्री को फ्लैग लगाया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को नौवहन सेक्टर में कौशल विकास की योजनाओं की जानकारी दी।