जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे सरोजिनी के मुताबिक आंध्र प्रदेश की सांसद को चार दिन पहले बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके लार के नमूने को जांच के लिए हैदराबाद लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में उनके इस बीमारी से पीडि़त होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि अभी उनकी स्थिति स्थिर है और उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है. गीता से पहले एक और राजनेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी स्वाइन फ्लू हो चुका है. जनवरी महीने में ही करीब पचास लोग स्वाइन फ्लू के शिकार हो चुके हैं.
स्वाइन फ्लू की चपेट में सांसद
                                 आंध्र प्रदेश के अराकू से लोकसभा सदस्य गीता स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं. उनका विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.                             
                            
                        
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement