ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (जेईई एडवांस) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है और टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने यह परीक्षा तो टॉप की ही है, इसी के साथ उन्होंने आईआईटी-जेईई एंट्रेंस एग्जामिनेशन में अब तक का हाईएस्ट स्कोर हासिल कर इतिहास रच दिया है। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
बता दें कि साल 2011 के बाद से किसी भी छात्र को मिले यह सबसे अधिक अंक हैं। जेईई एडवांस्ड में हाईएस्ट स्कोर 96 फीसदी रहा है। वह भी साल 2012 में टॉपर थे। इस दौरान टॉपर को 401 में से 352 अंक मिले थे।
दिल्ली क्षेत्र की काव्या चोपड़ा, जो जेईई-मेन परीक्षा में टॉप करने वाली पहली महिला बनीं है। महिलाओं में जेईई-एडवांस्ड में टॉपर बनकर उभरी हैं। उसने 360 में से 286 अंक हासिल किए हैं और उसकी कुल रैंक 98 है।
अधिकारियों के अनुसार, इस साल कुल 41,862 उम्मीदवारों ने जेईई-एडवांस्ड में क्वालीफाई किया है, जिनमें से 6,452 महिला उम्मीदवार हैं।