जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन का आज आठवां दिन है। पाकिस्तानी सैनिक पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में नौ अगस्त से लगातार गोलीबारी कर रहे हैंऔर मोर्टार दाग रहे हैं। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना आज सुबह से अग्रिम चौकियों और पुंछ व बालकोट सेक्टरों के नागरिक इलाकों में भारी गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी गोलाबारी में बालकोट सेक्टर के बहरोट गांव में नुसरत बी नाम की एक महिला मारी गई। महिला की मौत के साथ ही गोलीबारी में मरने वालों की संख्या छह हो गई है और 5 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से तीन का इलाज जम्मू स्थित सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल और शेष का पुंछ जिले में इलाज चल रहा है।
पुंछ में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर, सोजियान और मंडी सेक्टरों में भी रातभर गोलीबारी होती रही तथा मोर्टार दागे गए। पुंछ के उपायुक्त निसार अहमद ने कहा, हम यह देखने के लिए क्षेत्राें में जा रहे हैं कि गोलाबारी की चपेट में आए इलाकों से लोगों को किस तरह सुरक्षित निकाला जा सकता है।
अगस्त महीने में कल तक पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का 35 बार उल्लंघन हो चुका है। कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा कई भारतीय चौकियों और असैन्य इलाकों में की गई भारी गोलीबारी में एक सरपंच सहित पांच आम नागरिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों ने एेसे समय भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने 14 अगस्त को भी नियंत्रण रेखा से सटे मंडी, हमीरपुर और सोजियान सेक्टरों में अग्रिम भारतीय चौकियों और असैन्य इलाकों पर 60 एमएम और 80 एमएम के मोर्टार दागे थे।