मिंत्रा को यह रचनात्मकता इतनी भारी पड़ी कि कल सोशल मीडिया पर #BoycottMyntra ट्रेंड करने लगा। दरअसल यह फोटो स्क्रोलड्रोल नाम की एक वेबसाइट ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था। ट्वीटर पर यह विज्ञापन आते ही ट्वीटर पर इस विज्ञापन के विरोध में बाढ़ आ गई। देर रात स्क्रोलड्रोल ने बताया कि उनकी कंपनी इस काम की ज़िम्मेदारी लेती है और इसमें सीधे या परोक्ष तौर पर मिंत्रा का कोई लेना देना नहीं है।
इस विज्ञापन के चक्कर में मिंत्रा का ही हो गया चीरहरण
मिंत्रा की वेबसाइट पर एक विज्ञापन चल रहा है, चीरहरण से बचने के लिए द्रोपदी कृष्ण को याद कर रही है, दुःशासन साड़ी खींच रहा है और द्रोपदी की लाज बचाने के लिए कृष्ण भगवान अपने स्मार्ट फोन पर मिंत्रा वेबसाइट पर द्रोपदी के लिए ‘एक्सट्रा लॉन्ग साड़ी’ खरीद रहे हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement