Advertisement

वीडियो: दिल्ली में मेट्रो ट्रैक पार कर रहे युवक की बाल-बाल बची जान

कभी अनजाने में तो कभी जानबूझकर लोग ऐसे भयानक काम कर बैठते हैं कि रूह कांप जाए। ऐसी ही डराने वाली एक...
वीडियो: दिल्ली में मेट्रो ट्रैक पार कर रहे युवक की बाल-बाल बची जान

कभी अनजाने में तो कभी जानबूझकर लोग ऐसे भयानक काम कर बैठते हैं कि रूह कांप जाए। ऐसी ही डराने वाली एक तस्वीर सामने आई है दिल्ली मेट्रो के शास्त्री नगर स्टेशन से। रेड लाइन रूट के इस मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ट्रैक पर उतरकर उसे पार करने लगा। इस दौरान ट्रैक पर मेट्रो भी खड़ी थी।

जैसे ही दूसरे प्लेटफार्म पर चढ़ने का प्रयास करता है, ट्रैक पर खड़ी मेट्रो चल पड़ती है। शख्स का पैर फिसल जाता है और वो लड़खड़ा जाता है.... यह देख मेट्रो के ड्राइवर ने सही वक्त पर ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई और वह युवक बाल-बाल बच गया।

यह अजीबोगरीब हरकत मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक का नाम मयूर पटेल (21) है। पुलिस पूछताछ के दौरान मयूर ने कहा कि उसे नहीं पता था कि दूसरे प्लैटफॉर्म पर कैसे पहुंचा जाए। इसलिए उसने ट्रैक को पार किया। मेट्रो द्वारा उस पर जुर्माना लगाया गया।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad