Advertisement

एनसीबी के अफसर ही निकले मददगार, भारती और हर्ष को मिला फायदा

बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपने ही विभाग के दो...
एनसीबी के अफसर ही निकले मददगार, भारती और हर्ष को मिला फायदा

बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपने ही विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल दोनों पर संदेह है कि उन्होंने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की जमानत पर मदद की है।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों अफसरों की भूमिका संदेहास्पद मिली है। विभाग को शक है कि दोनों ने आरोपियों को बेल दिलाने और अग्रिम जमानत मिलने में अपरोक्ष रूप से सहायता की है।

गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान कोई अधिकारी कोर्ट पंहुचा ही नही था। ऐसे में अदालत को एनसीबी का पक्ष सुने बिना ही दोनों कलाकारों को जमानत देनी पड़ी थी।

ऐसा ही कुछ संदेह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर रही करिश्मा प्रकाश की अग्रिम जमानत को लेकर भी है। शक के घेरे में आये दोनों अधिकारियों की जांच की जा रही है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad