Advertisement

लापरवाही: रेलवे के डिजिटल सिस्टम से यात्रियों का डाटा गायब

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे से रेलवे की कई लापरवाहियों और खामियों का खुलासा हुआ है। कई यात्रियों की जानकारी रेलवे के डिजीटल सिस्टम में नहीं मिल सकी।
लापरवाही: रेलवे के डिजिटल सिस्टम से यात्रियों का डाटा गायब

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में रविवार की शाम हुए रेल हादसे के बाद जब बिलासपुर मंडल से सफर करने वाले यात्रियों की जानकारी रेलवे के ऑनलाइन सिस्टम में खंगाले गए तो वह डाटा वहां मौजूद नहीं था। समाचार पत्र नईदुनिया के मुताबिक, यात्रियों के पते, मोबाइल नंबर का डाटा कृष सॉफ्टवेयर में नहीं मिल पाया।

बिलासपुर मंडल से 48 यात्री इस एक्सप्रेस में सवार थे। कृष सॉफ्टवेयर में सिर्फ यात्रियों के नाम, पीएनआर, और बर्थ का ही उल्लेख मिला। इसमें से मोबाइल नंबर और पता गायब था।

गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने डिजिटल ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया। इससे सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों की जानकारी जुटाना आसान होता है। लेकिन शनिवार को हुए इस हादसे से डिजिटल सिस्टम के साथ-साथ रेलवे की लापरवाही उजागर हुई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad