पुलिस ने यहां बताया कि रिपोर्टर आशु शर्मा को 0.315 बोर का कारतूस लेकर हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में रामदेव के पतंजलि योगपीठ स्थित आवास में उनसे मिलने पहुंचने के आरोप में मंगवार देर रात आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगवार रात लगभग साढ़े 10 बजे आशु शर्मा रामदेव का साक्षात्कार लेने पहुंचा जहां उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ के जवानों को उसकी तलाशी के दौरान कारतूस मिले।
इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पूता में आरोपी अपने साथ कारतूस लाने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पा रहा है। उसका कहना है कि कारतूस उसे रास्ते में पड़ा मिला था जिसे उठाकर उसने अपनी जेब में रख लिया। गौरतलब है कि रामदेव को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।