Advertisement

एक सप्ताह में एनएचआरसी का महानिदेशक नियुक्त करे केंद्र : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने आज केंद्र को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के लिए एक सप्ताह के भीतर महानिदेशक नियुक्त करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने केंद्र से इस मानवाधिकार संस्था के सदस्यों को भी चार सप्ताह के भीतर नियुक्त करने के लिए कहा।
एक सप्ताह में एनएचआरसी का महानिदेशक नियुक्त करे केंद्र : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने आज केंद्र को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के लिए एक सप्ताह के भीतर महानिदेशक नियुक्त करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने केंद्र से इस मानवाधिकार संस्था के सदस्यों को भी चार सप्ताह के भीतर नियुक्त करने के लिए कहा।

प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर के नेतृत्व वाली बेंच ने कहा कि अगर हम इस मामले पर सुनवाई शुरू कर दें या कोई आदेश पारित कर दें तो केंद्र मुश्किल में पड़ जाएगा। न्यायमूर्ति एन वी रमण और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की सदस्यता वाली पीठ ने कहा, हम आपको सदस्यों की नियुक्ति के लिए चार सप्ताह का समय दे रहे हैं। उम्मीद है कि सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चार सप्ताह में खत्म हो जाएगी।

जानकारी हो कि केंद्र की ओर से कुछ और समय की मांग किए जाने पर ही न्यायालय ने मानवाधिकार आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिए चार सप्ताह का समय दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad