एनआईए के अधिकारी ने बताया कि दिवंगत अधिकारी तंजील अहमद की पत्नी ने एम्स में दम तोड़ दिया। तंजील अहमद की तीन अप्रैल को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद तंजील अहमद की पत्नी फरजाना को गंभीर हालत में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति बिगड़ने पर एम्स में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि पारिवारिक विवाद में तंजील अहमद की हत्या कर दी गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक निजी झगड़े के कारण तंजील अहमद को गोली मारी गई थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है।