देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच मामले में गिरावट होने के बाद लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट दी जानी शुरू हो गई है। इस बीच बिहार में आज अनलॉक-4 का एलान किया गया जिसमें कई सारी रियायतें दी गई है। जिसके अंतर्गत बिहार में विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं एवं 12वीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50 % बैठने की क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है।
बता दें कि बिहार में पांच मई को राज्य में लॉकडाउन लगाया गया। इसके बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। जिसके बाद अनलॉक-1 की शुरुआत 16 जून से की गई हालांकि अभी भी पिछले हफ्ते भर से राज्य में प्रतिदिन 150 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभी भी पूरी तरह से एहतिहात बरतने की जरूरत है।