Advertisement

नीतीश ने किया सोनिया गांधी से मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। इस अवसर पर सोनिया ने बिहार में महागठबंधन को मिली जीत के लिए बधाई दी।
नीतीश ने किया सोनिया गांधी से मुलाकात

सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार को भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। कुमार ने भी सोनिया को आश्वस्त किया कि वह एकजुट होकर काम करेंगे और बिहार को विकास के पथ पर ले जाएंगे। इससे पहले नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की। अंसारी ने नीतीश कुमार को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी।

 नीतीश कुमार बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुत्री के विवाह में शामिल होकर वर और वधू को आर्शीवाद दिया। जेटली ने भी कुमार की उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें हाल ही में मिले शानदार जीत के लिए बधाई दी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad