Advertisement

कभी ₹251 में स्मार्टफोन देने का दिया था झांसा, अब ड्राई फ्रूट के फ्रॉड में हुआ गिरफ्तार

नोएडा से पांच साल पहले 251 रुपए में स्मार्टफोन देने का झांसा देने वाले मोहित गोयल और उसके साथी को...
कभी ₹251 में स्मार्टफोन देने का दिया था झांसा, अब ड्राई फ्रूट के फ्रॉड में हुआ गिरफ्तार

नोएडा से पांच साल पहले 251 रुपए में स्मार्टफोन देने का झांसा देने वाले मोहित गोयल और उसके साथी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन, इस बार उस पर मेवे और मसालों के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से दो लग्जरी कारें और अन्य सामान बरामद किया है। 

मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया है कि मेवे और मसालों की थोक बिक्री करने वाले रोहित मोहन ने पिछले साल 24 दिसंबर को थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई थी। सेक्टर-62 में कुछ लोगों ने 'दुबई ड्राई फूड्स हब' के नाम से कंपनी खोलकर 40 फीसदी रकम देकर उससे लाखों रुपए कीमत के मेवे और मसाले खरीदे थे। पैसे का भूगतान 40 प्रतिशत रकम नकद और 60 प्रतिशत चेक के जरिए दी गई थी।

जांच के बाद पता चला की उनके द्वारा देशभर में हजारों लोगों से अरबों रुपए की ठगी की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अब तक 40 लोगों से मेवे एवं मसाले खरीदने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad