नोएडा से पांच साल पहले 251 रुपए में स्मार्टफोन देने का झांसा देने वाले मोहित गोयल और उसके साथी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन, इस बार उस पर मेवे और मसालों के नाम पर हजारों लोगों से अरबों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से दो लग्जरी कारें और अन्य सामान बरामद किया है।
मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया है कि मेवे और मसालों की थोक बिक्री करने वाले रोहित मोहन ने पिछले साल 24 दिसंबर को थाना सेक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई थी। सेक्टर-62 में कुछ लोगों ने 'दुबई ड्राई फूड्स हब' के नाम से कंपनी खोलकर 40 फीसदी रकम देकर उससे लाखों रुपए कीमत के मेवे और मसाले खरीदे थे। पैसे का भूगतान 40 प्रतिशत रकम नकद और 60 प्रतिशत चेक के जरिए दी गई थी।
थाना सेक्टर-58 नोएडा।
दुबई ड्राई फ्रूट्स कंपनी के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले नेशनल गैंग के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लक्जरी कार, 03 मोबाइल, 60 किलोग्राम खाद्य सामग्री के सैंपल, इलेक्ट्रोनिक सामान व अन्य दस्तावेज़ बरामद।@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/7hzGG4PwCn
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 11, 2021
जांच के बाद पता चला की उनके द्वारा देशभर में हजारों लोगों से अरबों रुपए की ठगी की गई। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अब तक 40 लोगों से मेवे एवं मसाले खरीदने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की है।