दरअसल, अपने पहले साल में पीएम मोदी ने नारा दिया था ‘सबका साथ, सबका विकास’। वहीं, दो साल पूरे होने पर भी एक नारा दिया गया था, 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है'। वो नारा जनता के बीच काफी हिट हुआ था। इस नए नारे के बाद भी सरकार को काफी उम्मीदे हैं।
तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले तीन सालों में ऐसे ठोस कदम देखे गए हैं, जिन्होनें लोगों का जीवन बदल दिया। साथ ही, पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए ग्राफिक्स भी ट्वीट किया। ग्राफीस के साथ उन्होंने लिखा है ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है’।
साथ है, विश्वास है...हो रहा विकास है! pic.twitter.com/uWtw6WbCmD
— Narendra Modi (@narendramodi) 26 May 2017
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी तीन साल पूरे होने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई।
गरीब कल्याण एवं सुशासन को समर्पित मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/lRzMXhTZVh
— Amit Shah (@AmitShah) 26 May 2017
तीन साल पूरे होने के जश्न के रूप में भाजपा सरकार आज से 15 जून तक 900 जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। वहीं, इस नारे को इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, रेडियों, और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को ‘मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया यानी मोदी’ का नाम दिया गया है। 20 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 300 सांसद, 13 मुख्यमंत्री, 5 उप-मुख्यमंत्री सहित 450 भाजपा नेता शामिल होंगे।
मोदी सरकार आज न सिर्फ नए नारे ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है’ का जो पोस्टर जारी किया है बल्कि उसमें उन्होंने नीचे केंद्र सरकार के कार्यों का भी बखान किया गया है। अब इस नारे के साथ बीजेपी के बड़े नेता, सांसद, विधायक और सरकार के मंत्री जनता बीच जाएंगे और अपनी उपलब्धियां गिनवाएंगे।