Advertisement

देश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या 4 करोड़ के पार, लगातार तीसरे दिन 9 लाख से अधिक सैंपल लिए गए

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच लगातार तीसरे दिन 9 लाख से अधिक सैंपलों की...
देश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या 4 करोड़ के पार, लगातार तीसरे दिन 9 लाख से अधिक सैंपल लिए गए

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच लगातार तीसरे दिन 9 लाख से अधिक सैंपलों की टेस्टिंग की गई है। जिसके बाद टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर चार करोड़ से अधिक हो गया है। जबकि कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34,63,972 हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब तक 4,04,06,609 टेस्टिंग की जा चुकी है। दस लाख की आबादी पर टेस्टिंग क्षमता को 29,280 बढ़ाया गया है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर पॉजिटिव दर में 8.57 फीसदी की गिरावट आई है और इसमें लगातार कमी आ रही है।

17 अगस्त तक देश में तीन करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वक्त टेस्ट, ट्रैक और इलाज, इन तीन पहलुओं पर काम किया जा रहा है। मंत्रालय ने इस बात को कई बार दुहराया है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग की बदौलत हीं हम इसे हरा सकते हैं।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वक्त 1,576 लेबोरेटरी काम कर रहा है। जिसमें 1,002 सरकारी है और 574 निजी हैं। देश में एक दिन में कोरोना के 76,472 मामले दर्ज होने के बाद कुल मामले बढ़कर  34,63,972 हो गया है। जिसमें से अब तक 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,021 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कुल पॉजिटिव मामलों में से 26,48,998 लोग ठीक अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 76.47 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad