एसएस सीआईडी चितरंजन नाग ने बताया कि बुधवार की देर शाम सियालदह स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से उतरने पर नजरूल उर्फ नाजू को गिरफ्तार कर लिया गया। नाग ने बताया, हमारे सूत्रों ने हमें सूचना दी थी कि नजरूल कोलकाता पहुंचने का प्रयास कर रहा है। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, हमारे अधिकारी सियालदह स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहे थे और जब वह बोंगांव लोकल (उपनगरीय ट्रेन) से उतरा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह पूछे जाने पर कि मार्च में अपराध को अंजाम देने के बाद से वह कहां छिपा था, नाग ने बताया कि वह बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा था। पुलिस द्वारा उसका वहां पीछा किए जाने के बाद संभवत: वह भारत की सीमा में घुस आया और कहीं भागने की फिराक में था। नजरूल को रानाघाट की अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले में संलिप्ता के आरोप में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।