कोरोना वायरस का नया ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में ही इस घातक स्वरूप के 170 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि इनमें से कई संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 54 मामले आए हैं, जिसमें से 31 ठीक हो गए हैं। इसी बीच अमेरिका में भी ओमिक्रॉन से पहली मौत होने की बात सामने आ रही है। समाचार एजेंसी रायटर ने इसकी पुष्टि की है।
भारत में ओमिक्रोन संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अब तक 54 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 31 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, दिल्ली में अब तक 28 मरीज मिले हैं, जिसमें से 12 की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
वहीं ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में ओमिक्रोन से पहली मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस माह कोरोना मामलों में 50 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। लिहाजा वाशिंगटन ने इनडोर मास्क का आदेश दिया है। उधर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर वह आवश्यक ता पड़ने पर कठोर कदम उठाएंगे। य नीदरलैंड में चौथा लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है। जबकि अन्य यूरोपीय राष्ट्र क्रिसमस के आयोजनों पर पाबंदी लगाने की तैयारी में हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते केस को देखते हुए कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि हम विश्व भर में जितना मुमकिन हो सके, टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार और मजबूत करना चाहते हैं।