Advertisement

कॉल ड्रॉप के मानदंड पर सिर्फ एयरटेल, वोडाफोन ही हुईं पास

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के भोपाल में स्वतंत्र अभियान परीक्षण में कॉल ड्रॉप के मानदंड पर सिर्फ एयरटेल और वोडाफोन का 2जी नेटवर्क ही खरा उतर पाया। ट्राई की एक ताजा रपट के अनुसार 2जी में एयरटेल और वोडाफोन के अलावा अन्य कोई भी आपरेटर कॉल ड्रॉप दर मानदंड को पूरा करने में विफल रहा।
कॉल ड्रॉप के मानदंड पर सिर्फ एयरटेल, वोडाफोन ही हुईं पास

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के भोपाल में स्वतंत्र अभियान परीक्षण में कॉल ड्रॉप के मानदंड पर सिर्फ एयरटेल और वोडाफोन का 2जी नेटवर्क ही खरा उतर पाया। ट्राई की एक ताजा रपट के अनुसार 2जी में एयरटेल और वोडाफोन के अलावा अन्य कोई भी आपरेटर कॉल ड्रॉप दर मानदंड को पूरा करने में विफल रहा। 3जी नेटवर्क में एयरटेल भी दो प्रतिशत के कॉल ड्रॉप बेंचमार्क को पूरा नहीं कर पाई। भोपाल में बीएसएनएल के 3जी नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप की दर 22.2 प्रतिशत के उच्चस्तर पर रही।

आइडिया, रिलायंस तथा बीएसएनएल सभी की कॉल ड्रॉप की दर 10 प्रतिशत या अधिक रही। नियामक ने यह भी पाया कि एयरटेल, बीएसएनएल तथा वीडियोकॉन टेलीकॉम द्वारा रेडियो लिंक टाइमआउट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कथित तौर पर इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कॉल ड्रॉप पर पर्दा डालने के लिए किया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad