गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता एवं लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। इससे पहले, मुंबई हमलों की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत भी उसकी रिहाई का आदेश दे चुकी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाकिस्तानी सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर उसे हिरासत में रखा था।
लखवी की रिहाई का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने के लाहौर हाईकोर्ट के आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत तो पाकिस्तान से बातचीत करना चाहता है लेकिन मौजूदा घटनाक्रम निराशाजनक है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement