Advertisement

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में निधन

पद्मविभूषण से अलंकृत शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज नहीं रहे। मेवाती घराने के पंडित...
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में निधन

पद्मविभूषण से अलंकृत शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज नहीं रहे। मेवाती घराने के पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया। वे 90 साल के थे। पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है।

 जसराज के परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली।

गौरतलब है कि पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को शास्त्रीय संगीत गायक परिवार में हुआ। उनके परिवार को 4 पीढ़ियों तक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को एक से बढ़कर एक शिल्पी देने का गौरव प्राप्त था। उनके पिताजी पंडित मोतीराम जी स्वयं मेवाती घराने के एक विशेष संगीतज्ञ थे।

पंडित जसराज ने बाबा श्याम मनोहर गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में 'हवेली संगीत' पर व्यापक अनुसंधान कर कई नई बंदिशों की रचना भी की है। भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनका सबसे अहम योगदान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad