Advertisement

पाकिस्तान ने चौकियों और बस्तियों को बनाया निशाना, बीएसएफ का एक जवान शहीद

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आरएसपुरा और अरनिया सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर 15 से अधिक सीमा चौकियों और 29 बस्तियों पर मोर्टार बमों और स्वचालित हथियारों से की गयी भारी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और छह अन्य लोग घायल हो गये।
पाकिस्तान ने चौकियों और बस्तियों को बनाया निशाना, बीएसएफ का एक जवान शहीद

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,  संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में हेड कांस्टेबल के सिर में चोटें आई थी। वह शहीद हो गया। जवान की पहचान बिहार में मोतिहारी जिले के निवासी जितेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है। जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया और आरएस पुरा से लगी 20 से अधिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और 15 से अधिक सीमा चौकियों को भी निशाना बनाया जिसका बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, जम्मू जिले के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा चौकियों और बस्तियों पर रात भर भारी गोलीबारी की गई और मोर्टार दागे गये, यह आज सुबह तक जारी था। आज सुबह हुई गोलीबारी में आरएस पुरा की खोपरा बस्ती पट्टी में छह नागरिक घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad