पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख इस बार भी रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर बहुत खुश है। क्योंकि वह अपने भाई नरेन्द्र मोदी को राखी बांधने जा रही हैं। वह अपनी शादी के बाद पाकिस्तान से भारत आ गई थीं। जिसके बाद से और यहां रह रही हैं। कमर मोहसिन शेख ने एएनआई को बताया, “जब मैंने पहली बार भाई नरेंद्र मोदी को पहली बार राखी बांधी थी, तो वह आरएसएस के कार्यकर्ता थे। आज वह अपने कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि से प्रधानमंत्री बन गए हैं।”
कमर मोहसिन शेख का कहना था कि इस बार उसे लगा कि वह व्यस्त होंगे, लेकिन दो दिन पहले उनका फोन आया। मोहसिन ने कहा, “मैं इससे बेहद खुश हूं। मैंने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।”
‘वो पूछते हैं....कैसी हो मेरी बहन?’
उन्होंने बताया, “जब वह अपने शौहर के साथ दिल्ली आई थीं, तभी उनकी मुलाकात मोदी से हुई थी। उनका बर्ताव बहुत अच्छा है। वह मुझसे हमेशा मिलते थे और प्यार से पूछते थे कि कैसी हो मेरी बहन? मैं उनको पिछले 36 वर्षों से राखी बांध रही हूं।”