वैसे इस ट्वीट के बाद परेश रावल के पक्ष-विपक्ष में जमकर ट्वीट हो रहे हैं। एक फॉलोअर ने लिखा कि एक अभिनेता के रूप में वो परेश रावल को बहुत पसंद करती है मगर उसे नहीं पता था कि परेश अपने शब्दों में इतने हिंसक हो सकते हैं। एक अन्य ट्वीटर यूजर रितुपर्णा बोरा ने लिखा कि ऐसा लिखने के कारण आपको जेल भेजा जाना चाहिए क्योंकि ये महिलाओं के खिलाफ अपराध होने के साथ-साथ साइबर अपराध भी है इसलिए इसकी पुलिस में शिकायत की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि परेश रावल गुजरात के अहमदाबाद से भाजपा के सांसद हैं और अनुपम खेर के साथ-साथ उन्हें भी बॉलीवुड में भारतीय जनता पार्टी के कट्टर समर्थकों में गिना जाता है। अनुपम खेर वक्त-वक्त पर कश्मीर मुद्दे को उठाते रहे हैं क्योंकि वो खुद भी कश्मीरी मूल के हैं मगर परेश रावल ने पहली बार कश्मीर मुद्दे पर ऐसी विवादित टिप्पणी की है।
पिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाने से कॅरिअर की शुरुआत करने वाले परेश रावल ने बाद के वर्षों में बहुमुखी प्रतिभा के धनी एक्टर के रूप में पहचान बनाई। हेरा-फेरी फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए बाबू राव के किरदार को समकालीन बेहतरीन हास्य भूमिकाओं में गिना जाता है। इसके लिए उन्हें साल 2000 का फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का पुरस्कार भी मिला। परेश रावल को बेहद संजीदा अभिनेताओं में गिना जाता है मगर उनकी इस टिप्पणी से निश्चित रूप से उनकी छवि को धक्का पहुंच सकता है।