Advertisement

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा राष्ट्रपति का नाम, बैठक थोड़ी देर में

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड करेगी। संसदीय बोर्ड की बैठक जल्द शुरू होने वाली है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी होंगे। भाजपा ने अपने सांसदों व कई राज्यों के विधायकों को दिल्ली बुलाया है। अगले दो दिन नामांकन पत्रों पर दस्तखत कराए जाएंगे।
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय होगा राष्ट्रपति का नाम, बैठक थोड़ी देर में

संसदीय बोर्ड फैसले की घोषणा स्वयं भी कर सकता है या इसके लिए पार्टी के किसी नेता को अधिकृत किया जा  सकता है। घोषणा के लिए अमित शाह को अधिकृत किया जा सकता है। बोर्ड के सदस्यों को सहयोगी और विपक्षों दलों के साथ किए गए पार्टी की तीन सदस्यीय समिति के विचार विमर्श के बारे में अवगत कराया जाएगा। समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वैंकैया नायडू व अरूण जेटली शामिल है और यह सभी बोर्ड के भी सदस्य हैं।

भाजपा ने अपने सांसद और कई राज्यों के विधायकों को दिल्ली बुलाया है। जो नामांकन पत्रों पर दस्तखत करेंगे। चार नामांकन पत्रों पर कुल 480 सांसद व विधायक दस्तखत करेंगे। मालूम हो को कि 19 व 20 जून को नामांकन पत्रों पर दस्तखत किए जाएंगे और नामंकन पत्र  23 जून को दाखिल होगा। हर नामांकन पत्र में साठ प्रस्तावक और साथ अनुमोदक होंगे। पहले प्रस्ताव में पहला नाम नरेंद्र मोदी का होगा और दूसरे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का। तीसरे में एनडीए सहयोगी प्रकाश सिंह बादल और चौथे में चंद्र बाबू नायडू होंगे। इन नामांकन पत्र पर केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक दस्तखत करेंगे। हालाकि उम्मीदवार का नाम फिलहाल खाली रहेगा। प्रधानमंत्री 24जून से शुरू हो रही विदेश यात्रा से पहले नामांकन पत्र दाखिल होगा। भाजपा के कई नेता विपक्षी नेताओं से बातकर आलाकमान को जानकारी दे रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad