Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

आम बजट पेश होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों बढ़ गई। पेट्रोल का दाम 3.18 रूपये लीटर और डीजल का दाम 3.09 रूपये लीटर बढ़ाया गया है। नये दाम आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगे।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

एनडीए सरकार आने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कमी हो रही थी लेकिन अचानक दूसरी बार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा दी गई। इससे पहले मामूली बढ़त की गई थी लेकिन शनिवार को कीमतों में भारी इजाफा कर दिया गया है। इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि अब महंगाई में तेजी से बढ़ेगी। रेल बजट में माल भाड़े की कीमतें बढ़ने के बाद से यह कहा जा रहा था कि महंगाई बढ़ेगी और ऐसा ही हुआ।

आर्थिक विश्लेषकों के मुताबिक पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ने का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और अच्छे दिन लाने वाली सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ेगी। कीमतें बढ़ने का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा क्योंकि जब कीमतें कम हुई थी तब भी महंगाई में कोई कमी नहीं आई लेकिन कीमतें बढ़ने से जरूरी चीजों के दामों में इजाफा होगा। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बढ़ी कीमतों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad