Advertisement

अब मोदी पेरिस रवाना, जलवायु सम्मेलन में होंगे शामिल

अत्‍यधिक विदेश यात्राओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पेरिस रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री पिछले सप्‍ताह ही अपने चार दिन के मलेशिया और सिंगापुर दौरे से लौटे थे।
अब मोदी पेरिस रवाना, जलवायु सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज पेरिस रवाना हो गए। रवाना होने से पहले उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं सीओपी 21 में भाग लूंगा। शिखर सम्मेलन में हम पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस सम्‍मेलन के दौरान पृथ्‍वी का तापमान में वृद्ध‍ि को 2 डिग्री सेल्सियस के भीतर सीमित रखने के लिए कानूनी तौर पर बाध्‍यकारी एक वैश्विक समझौते पर सहमति के प्रयास किए जाएंगे। 

मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, सीओपी 21 में भारत मंडप का उद्घाटन करूंगा जो प्रकृति, पर्यावरण के साथ भारत के लगाव और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए कटिबद्धता को दर्शाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की एक बैठक की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। सम्‍मेलन के दौरान मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति की मेजबानी वाले एक सत्र में भी शामिल होंगे।  

गौरतलब है कि पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद पेरिस में विश्‍व नेताओं के सम्‍मेलन का महत्‍व और ज्‍यादा बढ़ गया है। जलवायु सम्‍मेलन के लिए रवाना होने से पहले आज अपने मन की बात कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंता जाहिर की। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad