Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी बोले, तन-मन से स्वस्थ व प्रसन्न रहने के लिए योग दुनिया को जोड़ता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग के वैश्विक स्तर पर और अधिक लोकप्रिय होने की कामना करते हुए शुक्रवार...
प्रधानमंत्री मोदी बोले, तन-मन से स्वस्थ व प्रसन्न रहने के लिए योग दुनिया को जोड़ता है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग के वैश्विक स्तर पर और अधिक लोकप्रिय होने की कामना करते हुए शुक्रवार को कहा कि तन-मन से स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए योग दुनिया को जोड़ता है।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी योग दिवस से कुछ दिन पहले आई है। वह अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष साबा कोरोसी भी भाग लेंगे।

कोरोसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र में होने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उत्साहित हूं।’’

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। आपकी भागीदारी कार्यक्रम को और भी विशेष बनाती है। योग तन-मन से स्वस्थ व प्रसन्न रहने की दिशा में दुनिया को एक साथ लाता है। विश्व स्तर पर योग और अधिक लोकप्रिय हो।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट के जरिए लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने विभिन्न आसनों को दर्शाते हुए एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘योग शरीर और मन दोनों को बहुत लाभ पहुंचाता है। यह मजबूती, लचीलापन और शांति को बढ़ावा देता है। आइए, हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और तन-मन से स्वस्थ और प्रसन्न रहें। इससे शांति भी मिलती है।’’

मोदी की अमेरिका की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad