Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा पर लंदन पहुंच चुके हैं। इस यात्रा के दौरान अपने व्यस्त कार्यक्रम की शुरूआत वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के साथ वार्ता से करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे

प्रधानमंत्री ने अपने तीन दिवसीय यात्रा की शुरूआत से पहले ट्वीट किया कि  ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और भारत में अधिक निवेश को बढावा मिलेगा। यात्रा के संबंध में मोदी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ब्रिटेन की मेरी यात्रा लगभग एक दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ब्रिटेन यात्रा है। मुझे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से मिलने का अवसर मिला है और हमारी बैठकें काफी फलदायी रही है। प्रधानमंत्री कैमरून भारत के अच्छे दोस्त हैं और हमें प्रधानमंत्री के तौर उनके पहले कार्यकाल में भारत में तीन बार उनका स्वागत करने का सुअवसर मिला।

 

मोदी आज दोपहर बाद लंदन पहुंचने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कैमरून के साथ वार्ता करेंगे। वह द्विपक्षीय वार्ता के बाद फोरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पार्लियामेंट स्क्वैयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर वहां रूकेंगे। इसके बाद वह ब्रिटेन के सांसदों और फिर लंदन के गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे। कैमरून के साथ मोदी की वार्ता ब्रितानी प्रधानमंत्री के बकिंघमशायर स्थित चैकर्स वाले आवास में होगी। प्रधानमंत्री मोदी रात में वहीं ठहरेंगे।

 

मोदी शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज के लिए लंदन वापस जाएंगे जिसमें रॉल्स रॉयस और वोडाफोन जैसी प्रमुख ब्रितानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की दोपहर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे। इससे पहले रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की ऐरोबिक टीम बकिंघम पैलेस के ऊपर एक विशेष तिरंगा विमान परेड करेगी। महारानी के साथ भोजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तरी लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वह ब्रिटेन की अपनी यात्रा के अंत में इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित सोलिहुल में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआवर लैंड रोवर (जेएलआर) फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे। वह लंदन में अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करने के अलावा 12वीं सदी के दार्शनिक बसवेश्वर की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इंगलैंड की अपनी यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अंकारा रवाना हो जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad