Advertisement

पति मोदी के लिए यशोदाबेन ने महाकाल से की प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्‍नी यशोदाबेन उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर से अपने परिवार के लिए प्रार्थना की। यशोदाबेन ने सिंहस्‍थ में पहुंचकर साधु संतो से आर्शीवाद भी लिया।
पति मोदी के लिए यशोदाबेन ने महाकाल से की प्रार्थना

पीएम मोदी की पत्‍नी बिना किसी पूर्व जानकारी के शनिवार को उज्‍जैन पहुंची। परिवार के दो एक सदस्‍य भी उनके साथ थे। महाकाल मंदिर में सामान्‍य लोगों के साथ भीड़ में खड़े होकर उन्‍होंने भगवान के दर्शन किए। सिंहस्‍थ कुंभ में उन्‍होंने साधु संतों को प्रणाम कर परिवार के लिए आर्शीवाद लिया। महाकाल मंदिर में लोगों ने अपने बीच पीएम की पत्‍नी को पाकर खुश हुए। लोग उनके पास जाने को लालायित दिखे। उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन में क्षिप्रा किनारे चल रहे कुंभ में हर दिन अतिविशिष्‍ट व्‍यक्ति जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी भी सिंहस्‍थ जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad