प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को शनिवार को 80वें जन्मदिन की बधाई दी।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विजयन आधिकारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे, इसलिए कोई औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। विजयन का जन्मदिन राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ के एक दिन बाद आया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य विजयन 25 मई 2016 से केरल के मुख्यमंत्री हैं।
राजनीतिक हस्तियों समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केरल के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन जी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से विजयन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। यह अवसर खुशियां लेकर आए और आने वाला वर्ष स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो।’
पी. राजीव, वी. शिवनकुट्टी, पी. ए. मोहम्मद रियास समेत कैबिनेट सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर विजयन की तस्वीरें पोस्ट कीं।