Advertisement

पीएम मोदी ने बकरीद के मौके पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, बोले- 'ये त्योहार हमारे समाज में...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस...
पीएम मोदी ने बकरीद के मौके पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, बोले- 'ये त्योहार हमारे समाज में...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर समाज में एकता, शांति और सौहार्द की भावना को और मजबूत करने की अपील की।

पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, "ईद-उल-अजहा की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर हमारे समाज में सद्भाव और शांति को और मजबूत बनाए – ऐसी मेरी कामना है। सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं।" पीएम मोदी ने यह भी उम्मीद जताई कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और आपसी समझ बढ़ाने का संदेश लेकर आएगा।

ईद-उल-अज़हा के मौके पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "हमारा देश सभी धर्मावलंबियों का देश है, जहां सभी धर्मों के पर्व और त्योहार होते हैं जिन्हें हम मिल-जुलकर मनाते हैं। ईद-उल-अज़हा का त्योहार तीन दिनों तक हमारे देश और दुनिया में मनाया जाता है। निश्चित तौर पर सरकार की गाइडलाइन का सभी को सम्मान करना चाहिए। सौहार्द और भाईचारे की डोर कहीं से भी कमजोर ना पड़े इसका भी हम सभी को ध्यान रखना चाहिए। ईद अल-अज़हा की सभी को मुबारकबाद।"

 

ईद-उल-अज़हा के मौके पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "हमारा देश सभी धर्मावलंबियों का देश है, जहां सभी धर्मों के पर्व और त्योहार होते हैं जिन्हें हम मिल-जुलकर मनाते हैं। ईद-उल-अज़हा का त्योहार तीन दिनों तक हमारे देश और दुनिया में मनाया जाता है। निश्चित तौर पर सरकार की गाइडलाइन का सभी को सम्मान करना चाहिए। सौहार्द और भाईचारे की डोर कहीं से भी कमजोर ना पड़े इसका भी हम सभी को ध्यान रखना चाहिए। ईद अल-अज़हा की सभी को मुबारकबाद।"

 

बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने कहा, "ईद अल-अज़हा पर तमाम भारत के लोगों को मैं मुबारकबाद देता हूं। आज मैं दिल्ली के लोगों से एक अपील भी करना चाहूंगा कि दिल्ली सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका पालन करें। सफाई का ध्यान रखें। मैं देश की तरक्की, उन्नति और प्रगति की दुआ करता हूं। इस खुशी के पल में पूरा देश शामिल है।"

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad