प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई है। पीएमओ ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी आज से तीन दिन के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी जा रहे हैं। इससे पहले यह जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे।
उनके कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "आज श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। आज प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के महोबा में सिंचाई से संबंधित प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।"
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, "फिर, वह 'राष्ट्र रक्षा सम्पर्ण पर्व' के लिए झांसी जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों से पहले वह सुबह नौ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।"