चाचा नेहरू की तर्ज पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी काका मोदी की राह पर चल पड़े हैं। पहले भी वह परीक्षाओं के दिनों में बच्चों को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में समझाइश दे चुके हैं। लेकिन इस साल परीक्षाओं के ऐन पहने उन्होंने बच्चों के लिए एक किताब ही लिख डाली है। यह किताब परीक्षाओं के तनाव और आने वाले परिणाम के प्रति बच्चों का नजरिया बदलने के लिए लिखी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब ‘एक्जाम वारियर्स’ आज लोकार्पित की जाएगी। इस किताब के जरिये वह देश भर के छात्रों तक अपनी पहुंच बनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस पुस्तक का लोकार्पण करेंगी।
Exam prep just got more fun #ExamWarriors
Releasing tomorrow at 4pm pic.twitter.com/h7r2LWLmfb
— Exam Warriors (@examwarriors) February 2, 2018
इस किताब को परीक्षा और जीवन की मुश्किल घड़ी में प्रेरणा देने के लिए नए और रोचक तरीके से लिखा गया है। यह किताब का लक्ष्य युवा हैं।
हर महीने रेडियो पर आने वाले रेडियो टॉक शो, ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से अनुरोध भी किया था कि वे त्योहारों की तरह परीक्षा का आनंद लें ताकि तनाव में कमी आ सके।
‘एक्जाम वारियर्स’ को पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है। 208 पेज की किताब में परीक्षा में तनाव से बचने को लेकर और परीक्षाओं के उद्देश्य पर बात की गई है। पेंगुइन ने किताब के आवरण का एक टीजर ट्वीट किया और लिखा, ‘बिना भाषणबाजी, सधारण तरीके से और विचारोत्तेजक एक्जाम वारियर्स में नरेन्द्र मोदी ने भारत और दुनिया भर के छात्रों के लिए एक हैंडी गाइड दी है।’