हरियाणा में डेरा प्रमुख को रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को कहा कि धर्म या किसी व्यक्ति के नाम पर हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, “हमारा देश अहिंसा परमो धर्म: को मानने वाला देश है। यह महात्मा गांधी और सरदार पटेल का देश है।” उन्होंने कहा कि संप्रदाय, धर्म या व्यक्ति के नाम पर आस्था के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती। कानून हाथ में लेने का इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। हर व्यक्ति को कानून का पालन करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि बाबासाहेब के बनाए संविधान के अनुसार ही देश चल सकता है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता।
Those who take the law in their hands or take to violence will not be spared, whoever they are: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) 27 August 2017
India is the land of Mahatma Gandhi and Lord Buddha. Violence is not acceptable in the nation, in any form: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) 27 August 2017
On one hand we await our festivals but on the other hand, when we hear about instances of violence, it is natural to be worried: PM
— PMO India (@PMOIndia) 27 August 2017