कश्मीर में पुलिस जवानों को अगवा कर उनकी हत्या कर देने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में दो दिन पहले आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी मुदासिर अहमद लोन का अपहरण कर लिया था। हालांकि उनकी मां की अपील पर मुदासिर को शनिवार देर रात छोड़ दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीन हथियारंबद आतंकी त्राल के चनकातर गांव में स्थित मुदासिर के घर में घुस गए और उन्हें जबरन एक अज्ञात स्थान पर ले गए। हालांकि इसके बाद शनिवार को देर रात आतंकियों ने उन्हें छोड़ दिया।
मुदासिर अंवतीपोरा के रेशीपोरा चौकी में रसोइए का काम करते हैं।
मुदासिर की मां ने शनिवार की शाम को एक वीडियो रिलीज किया। इसमें उन्होंने आतंकवादियों से बेटे को जिंदा छोड़ने की गुहार लगाई। इसके कुछ घंटे बाद ही आतंकियों ने मुदासिर को छोड़ दिया।
पिछले करीब डेढ़ महीने के भीतर अपहरण के बाद आतंकी दो पुलिसकर्मियों और सेना के एक जवान की हत्या कर चुके हैं। आतंकियों ने 19 जुलाई को पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह को अगवा कर हत्या कर दी थी। सलीम की कठुआ में पुलिस प्रशिक्षण चल रहा था, वे छुट्टियों में कुलगाम आए थे। एक दिन बाद कैमोह घाट इलाके से गोलियों से छलनी उनका शव मिला।