Advertisement

अमेरिका में दोगुना रफ्तार से फैल रहा 'ओमिक्रोन', राष्ट्रपति ने जताई चिंता, दिया वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज पर जोर

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इसे लेकर...
अमेरिका में दोगुना रफ्तार से फैल रहा 'ओमिक्रोन', राष्ट्रपति ने जताई चिंता, दिया वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज पर जोर

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट यूनाइटेड स्टेट्स में काफी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वायरस से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली उन्हें सर्दियों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट संयुक्त राज्य में बहुत तेजी से फैलने लगेगा। ऐसे में इससे सुरक्षा का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। उन्होंने सभी लोगों को संदेश देते हुए तेजी से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया, जिससे इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके। इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका हैं उन्हें बूस्टर डोज लेने के लिए भी जोर दिया।

उन्होंने ट्वीट किया कि यदि आपने वैक्सीन लगवाई है, लेकिन फिर भी नए संस्करण के बारे में चिंतित हैं, तो अपना बूस्टर प्राप्त करें। यदि आपको टीका नहीं लगाया गया है, तो वह पहला शॉट लें। हम एक साथ ओमाइक्रोन वेरिएंट से लड़ेंगे।

बता दें कि जी7 के स्वास्थ्य मंत्रियों ने गुरुवार को ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को लेकर चिंता जताते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आव्हान किया है। जी7 के स्वास्थ्य मंत्रियों ने कहा कि वर्तमान समय वैश्विक तौर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। नए वेरिएंट से जुड़ा प्रकोप विश्व स्तर पर फैल गया है और अधिक यूरोपिय देश यात्रा प्रतिबंध लागू कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad