प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने कहा, मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, "दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।"
कांग्रेस नेता राहुल गंधी ने ट्वीट किया , "दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है। अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!"
गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को शुभकामनाएं देते हुये ट्वीट किया कि सभी को "दीपावली" की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।
सबसे लोकप्रिय हिंदू त्योहारों में से एक, दिवाली उस दिन से जुड़ी हुई है जब माना जाता है कि भगवान राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रावण को हराकर अयोध्या लौटे थे, और इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव के रूप में देखा जाता है।