उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के बाद सोमवार रात पिथौरागढ़ में स्थित सेना के कुमांऊ स्काउट्स की सियालेक सीमा चेकपोस्ट पर हिमस्खलन हो गया। जिसमें दो जवानों की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान लापता है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी सुशील कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात कुल आठ जवानों में से पांच को सुरक्षित बचा लिया गया है। कुमार ने बताया कि जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त बर्फबारी हो रही थी।
एक अन्य घटना में, बागेश्वर जिले के कपकोट में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में एक घर ढह गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। गौरतलब है कि पूरा प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी और बारिश हो रही थी जो सोमवार रात तक जारी रही।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश और ठंडी हवाओं से ठंड लौट आई है। मौसम के जानकारों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ने पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को प्रभावित किया है।
चक्रवाती प्रभाव के कारण हरियाणा, राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में बारिश हुई है। दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार शाम 5.30 बजे तक मार्च महीने में 60.8 मिलीमीटरबारिश दर्ज हुई।
बेमौसम बारिश कई लोगों के लिए आफत बनकर भी आई। इसकी वजह से कई इलाकों में गेंहू, आलू और दलहन की फसलें बर्बाद हो गईं। ट्रेन और हवाई जहाज से सफर करने वालों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंड होने वालीं 30 से अधिक फ्लाइटें सोमवार को देरी से ऑपरेट हुईं।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से न तो किसी फ्लाइट को रद्द किया गया और ना किसी एयरक्राफ्ट का मार्ग बदलकर अन्य किसी एयरपोर्ट की ओर किया गया।
लगभग पूरे उत्तर भारत में खराब मौसम का असर ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा। दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई ट्रेनें देर से चल रही हैं। आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कालका-दिल्ली-हावड़ा एक्स्प्रेस के खुलने समय में परिवर्तन किया गया है।
जालंधर में शताब्दी 20 मिनट, शान-ए-पंजाब 30 मिनट, हावड़ा मेल 1 घंटे, डुप्लीकेट हावड़ा मेल 45 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस डेढ़ घंटे के अलावा कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। इसके अलावा हीराकुंड एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी पैसेंजर लेट से चल रही हैं।