Advertisement

अपनी निजी जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए ऐसे लॉक करें ‘आधार’, ये है पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड की गोपनीयता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से आधार कार्ड को लेकर कई तरह के...
अपनी निजी जानकारियां सुरक्षित रखने के लिए ऐसे लॉक करें ‘आधार’, ये है पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड की गोपनीयता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से आधार कार्ड को लेकर कई तरह के डेटा लीक की कई खबरें आ चुकी है। हालांकि, आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई आधार से संबंधित ऐसी बाते को खारिज करते हुए आधार को पूरी तरह से सुरक्षित बताती है। ऐसे में आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर खुद कदम उठा सकते है और उसे लॉक कर सकते हैं।

जी हां अब बायोमीट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं। घर बैठे कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से इस काम को अंजाम दिया जा सकता है। आइए जानें इसकी पूरी प्रक्रिया...

इस तरह करें आधार को लॉक

-सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं

- तीन विकल्प में से आधार सर्विस पर क्लिक करें। यहां लॉक/ अनलॉक का विकल्प मिलेगा।

-ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया लिंक खुलेगा। लिंक खुलने के बाद आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा। जिसके बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालते ही अकाउंट लॉग इन हो जाएगा।

-इसके बाद अपना कोड डालकर एनेबल पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही मैसेज लॉक होने का मैसेज आएगा।

ऐसे करें अनलॉक

अनलॉक करने के लिए भी लॉग इन करना होगा। जिसके बाद एनेबल और डिसेबल का विकल्प आएगा। जिसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर उसपर क्लिक करेंगे डेटा अनलॉक हो जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad