पुणे म्युनिसिपल कमिश्नर ने 11 मई से 17 मई तक कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस वक्त शहर में 69 कंटेनमेंट जोन हैं। इस अवधि में केवल अस्पताल और मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे। बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार तक राज्य में कोरोना के 20,228 मामले आ चुके हैं। जबकि 779 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पुणे में 2,225 मामले आ चुके हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।
धारावी में अब तक 29 लोगों की मौत
वहीं, मुंबई के धारावी में रविवार को 26 नए कोविड-19 के मामले आए हैं। जबकि दो लोगों की मौत हुई। जिसके बाद सिर्फ धारावी में अब तक 859 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। और 29 लोगों ने जान गंवाई है। अब तक 222 लोग डिस्चार्ज अथवा स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 20,228
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 20,228 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में 779 लोग जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 722 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 24 घंटों में मुंबई में 27 और कोरोना वायरस के मरीजों की मौत हुई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 12,864 मरीज सामने आ चुके हैं तो अब तक 489 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
714 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित
महाराष्ट्र पुलिस के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और उनमें से 61 स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से कोरोना के 648 मामले सक्रिय हैं, और 5 मौतें हुई हैं। मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं और 1 पीड़ित की मौत हुई है। इलाके में अब तक कोरोना के कुल 833 केस सामने आ चुके हैं। यहां 27 लोगों की अब तक मौत हुई है।