Advertisement

जाधव पर भारत ने विरोध जताया, पाक उच्‍चायुक्‍त को किया तलब

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को रॉ एजेंट बताकर पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाने पर भारत ने विरोध व्‍यक्‍त किया है। विदेश सचिव एस जयशंकर ने सोमवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और इस बारे में अपना विरोध पत्र सौंपा।
जाधव पर भारत ने विरोध जताया, पाक उच्‍चायुक्‍त को किया तलब

पत्र में कहा गया है, 'हमने एक भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बारे में पाक की प्रेस विज्ञप्ति देखी है। जिसमें दी गई सजा का हम विरोध करते हैं’। भारत ने कहा है कि यदि एक भारतीय नागरिक के खिलाफ यह सजा कानून और न्याय के मूल मानदंडों को देखे बिना दी जाती है, तो भारत सरकार और यहां के लोग इसे पूर्व नियोजित हत्या मानेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि भारत सरकार ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग के माध्यम से बार-बार इस संबंध में बातचीत की। पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने जाधव पर कोई जानकारी नहीं दी।

पत्र के अनुसार सजा की कार्यवाही उनके खिलाफ किसी भी विश्वसनीय सबूत के अभाव में गलत है। अहम है कि हमारे उच्चायोग को यह भी सूचित नहीं किया गया था कि जाधव को मुकदमे में ले जाया जा रहा था।

पाक कोर्ट के अनुसार जाधव पर सभी आरोप साबित हुए हैं। उन्होंने मैजिस्ट्रेट और कोर्ट के सामने कबूल किया कि रॉ ने उन्हें विध्वंसक और जासूसी गतिविधियों को प्लान करने, कोऑर्डिनेट करने और ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad