देश में दलितों पर अत्याचार की कई खबरें आ रही हैं। अब महाराष्ट्र में एक शर्मनाक घटना घटी है। महाराष्ट्र के जलगांव में तीन नाबालिग दलित लड़कों को कथित तौर पर गांव के कुएं में तैरने को लेकर पीटा गया और नंगा करके घुमाया गया। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को घेरे में लिया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है। आरएसएस और बीजेपी की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति के खिलाफ हमने अगर आवाज नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।''
महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि ये एक "सवर्ण" कुएं में नहा रहे थे।
आज मानवता भी आखरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने का प्रयास कर रही है।
RSS/BJP की मनुवाद की नफरत की जहरीली राजनीति खिलाफ हमने अगर आवाज़ नहीं उठाई तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा pic.twitter.com/STeBSkI1q1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2018
कहा जा रहा है कि ये घटना दस जून की है। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांबले ने कहा है कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले गुजरात में भी एक दलित किशोर को पिटा गया। यहां ‘मोजड़ी’ पहनने को लेकर चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित किशोर की कथित रूप से पिटाई कर दी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बहुचाराजी के थाना प्रभारी आरआर सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सोलंकी ने बताया कि आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की। उन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।