Advertisement

सुरक्षा व्यवस्‍था का जायजा लेने मुनाबाव पहुंचे राजनाथ

भारत-पाक सीमा पर चल रहे तनाव के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे बाड़मेर के मुनाबाव पहुंचे। इससे पहले भी गृहमंत्री सुरक्षा अधिकारियों से भारत-पाक सीमा की सुरक्षा व्यवस्‍था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दे चुके हैं।
सुरक्षा व्यवस्‍था का जायजा लेने मुनाबाव पहुंचे राजनाथ

एजेंसी की खबर के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर से मुनाबाव पहुंचे। उसके बाद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का जायजा लेने और जवानों सेेे मिलने के लिए रवाना हो गये। उन्होंने बताया कि सिंह सीमा सुरक्षाबल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

उरी आतंकी हमले और उसके बाद भारत के लक्षित हमलों से उपजे तनाव के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल जैसलमेर पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से सटे पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और गुजरात क्षेत्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी और जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया था। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कल जैसलमेर में बैठक के बाद साल 2018 तक भारत-पाक सीमा को पूरी तरह से सील करने और सीमा सुरक्षा ग्रिड गठित करने की घोषणा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad