Advertisement

कोरोना के नए मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 20557 मामले, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब

देशभर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोविड का आंकड़ा 15-16 हजार के पार दर्ज हो...
कोरोना के नए मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 20557 मामले, एक्टिव केस 1.50 लाख के करीब

देशभर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोविड का आंकड़ा 15-16 हजार के पार दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले दर्ज हुए। वहीं, इस दौरान 44 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 323 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना के कुल आंकड़े पर नजर डालें तो अब ये संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई है। वहीं, अब तक इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 211 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad