देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख 25 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 20,25,409 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 13,77,384 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 41,638 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,05,933 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 11,514 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,79,779 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1299 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,41,531 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 62,537 नए मामले सामने आए हैं और 886 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,27,074 हो गई है। जिनमें से 6,07,384 सक्रिय मामले हैं, 13,78,105 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 11 हजार से ज्यादा नए मामले, 316 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 11 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,514 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,79,779 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 316 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,792 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 910 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,20,150 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6648 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,546 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 92,659 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
ये भी पढें- भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर नहीं आएगी, यह कहना कठिन है: आईसीएमआर
पुणे में कोरोना के 3091 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3091 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 104,353 पहुंच गई। कोरोना के कारण 92 और नई मौतों के बाद अब तक 2496 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 110 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,684 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,79,144 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 4,571 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,328 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,96,789 पर पहुंच गया है। केरल में 1298 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 30,449 हो गई है।
दिल्ली में 1299 नए मामले, 15 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1299 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,41,531 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,059 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,27,124 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दिल्ली शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।
ये भी पढ़ें- जिम और योग केंद्रों के लिए दिशा निर्देश जारी, 6 फीट की दूरी, फेस कवर और मास्क जरूरी
गुजरात में कोरोना के 1,034 नए मामले, 27 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 67,811 संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुरुवार को 1,034 नए मामले सामने आए। राज्य में 27 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,579 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,586 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,08,974 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,918 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
असम में कोरोना के 2372 नए मामले
असम में बुधवार को कोरोना के 2372 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 52,818 हो गई है। जिनमें 15,464 सक्रिय मामले, 37,225 स्वस्थ और 126 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 830 नए मामले
मध्य प्रदेश में 830 नए केस के साथ अब तक 36,564 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,151 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 48,996 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,699 नए मरीजों के साथ 40,717 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अमित शाह से लेकर अमिताभ बच्चन तक, यहां देखें नेताओं और सेलिब्रिटीज की लिस्ट जिनका कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में 523 नए मामले
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 523 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,020 हो गई। राज्य में 2,855 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 8088 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 50 लाख 32 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (29 लाख 17 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (20 लाख 25 हजार) तीसरे स्थान पर है।