Advertisement

आरएसएस से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देगा इफ्तार पार्टी

मुस्लिम विरोधी तमगा हटाने और मुस्लिमों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाने की कोशिश के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच 2 जुलाई को इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रहा है। इस पार्टी के लिए पाकिस्तान समेत कई देशों के राजदूतों को निमंत्रण दिया गया है।
आरएसएस से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देगा इफ्तार पार्टी

इस इफ्तार पार्टी का मकसद एकता और सौहार्द का संदेश फैलाना और भारत को दंगा-मुक्त देश बनाना है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की इफ्तार पार्टी इस बार बड़ी होगी। मंच ने अपने सदस्यों को देशभर में छोटी-छोटी इफ्तार पार्टियां आयोजित करने को कहा है।

आरएसएस के नेता और मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा,  इसका उद्देश्य दुनिया को भारतीयता के बारे में बताना और सभी समुदायों के लोगों को शांति और सौहार्द के साथ रहने में मदद करना है। भारत, मुस्लिम दुनिया के लिए उम्मीद और शांति की एक किरण है।

उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपनी अपील में कहा,  परोपकार की शुरआत घर से होती है। सभी को इस देश को दंगा मुक्त बनाने और भारत सहित विश्व को आतंकवाद एवं हिंसा से मुक्त बनाने में मदद करने के लिए सौहार्दपूर्ण तरीके से रहना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad